Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 30, 2024

इंटरसिटी टे्रन में माता-पिता से गुम हुई बालिका थाना शिवपुरी जीआरपी ने की बरामद


शिवपुरी-
अपने माता-पिता के साथ टे्रन नं.12197 में सवार होकर अपने गतंव्य को जा रही एक बालिका टे्रन से माता-पिता के उतरने के बाद स्वयं टे्रन में बिछ़ गई और जब इस बालिका के गुम होने की जानकारी संबंधित माता-पिता के माध्यम से थाना जीआरपी शिवपुरी को लगी तो तत्काल टे्रन क शिवपुरी स्टेशन पर उतरने के साथ ही बिछड़ी हुई बालिका को टे्रन से सोते समय बरामद किया और माता-पिता के जिला मुख्यालय स्थित रेल्वे स्टेशन आने पर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

बताना होगा कि गुरूवार के रोज बालिका सनम पिता रमेश बंजारा उम्र 9 वर्ष निवासी टी वी हॉस्पिटल बाजपेयी नगर भोपाल अपने माता-पिता के साथ भोपाल से गुना आ रही थी, इसी दौरान माता-पिता गुना स्टेशन पर उतर गए परन्तु बालिका ट्रैन से उतरते समय टे्रन में ही रह गयी, ट्रैन गुना से चल दी। इस दौरान जीआरपी सूचना थाना जीआरपी गुना के माध्यम से थाना जीआरपी शिवपुरी को प्राप्त हुई जिस पर तत्परता से ट्रैन 12197 के आने पर ट्रैन को अटेंड किया बालिका सनम को तलाशा जो ट्रेन में सोते हुए पायी गयी, बालिका को सुरक्षित ट्रैन से उतारा गया जिसकी सूचना उसके पिता को दी गयी। पिता रमेश बंजारा के आने पर बालिका सनम को विधिवत सकुशल पंचानो के समक्ष सुपुर्द किया गया जिसकी छायाप्रति ली गयी। बालिका के सकुशल बरामद होने के साथ ही परिजनों ने थाना जीआरपी पुलिस के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

No comments:

Post a Comment