Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 21, 2024

उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन


शिवपुरी-
शिक्षक दिवस 5 सितंबर के उपलक्ष में विकासखण्ड पोहरी में उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में खण्ड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य रूप से नवीन शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रौद्योगिकी का उपयोग और आनंदमयी शिक्षण विषय पर विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सहभागिता कर अपने विचार व्यक्त गए। चयन समिति सदस्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सिंह तोमर, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी भरत सिंह धाकड़ एवं शिक्षाविद आर पी जाटव प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी , दिनेश गुप्ता प्राचार्य हाई स्कूल परिच्छा के निर्णय अनुसार पुरुष वर्ग में अमरदीप श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक सी एम राइज स्कूल पोहरी  एवं महिला वर्ग में कु.खुशबू जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन का जिला स्तर के लिए चयनित किया गया है। संगोष्ठी के उपरांत चयनित शिक्षकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में शिक्षक गोविंद स्वर्णकार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment