Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 2, 2024

पेरिस ओलंपिक को लेकर बच्चों ने मनाई खुशियां


शिवपुरी-
पेरिस ओलंपिक में भारत द्वारा द्वारा इतिहास रचने पर हैप्पी डेज हायर सेकेंड्री स्कूल में बंटी मिठाई एवम गुलाल लगाकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान आजादी के बाद निशानेबाज मनु भाकर पहली ऐसी महिला बनी जिसने किसी ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। हैप्पी डेज हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र एवम छात्राओं ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने पर एक दुसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। मैच को देखने के लिए स्कूल संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव एवं खेल प्रशिक्षकों द्वारा स्क्रीन पर मैच देखने के लिए छात्र एवम छात्राओं एवं टीचर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई। निशाने बाज मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत कर पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया। भारत की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की बोनहो ली और जिन ये ओह को 16-10 से हराया।

No comments:

Post a Comment