Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 28, 2024

करैरा पुलिस की जहरीली शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही


कंटेनर से बरामद की 72 ड्रमों में 27 लाख की अवैध जहरीली ओ.पी. शराब, वाहन जब्ती सहित आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अशोक कंजर डेरा के पीछे जहरीली (ओ.पी.) शराब से भरा एक कन्टेनर क्र. एचआर 55 एबी 9310 से ओपी शराब खाली हो रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान कंजर डेरा के पीछे पहुचे तो डेरा के पीछे एक कन्टेनर क्र. एचआर 55 एबी 9310 खड़ा दिखा

कन्टेनर का चालक पुलिस को देख कर पहाड़ी तरफ भाग गया एव कन्टेनर को घेर कर क्लीनर साइट एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम मंजेश पुत्र शिवराज कंजर उम्र 32 साल निवासी पुल का पुरा घाटीगाँव जिला ग्वालियर का होना बताया। कन्टेनर को खोलकर चैक किया तो उसमे ओ.पी. शराब के 10 ड्रम भरे हुये मिले प्रत्येक ड्रम मे 200-200 लीटर कुल 2000 लीटर ओ.पी. शराब है, गिरफ्तार आरोपी मंजेश कंजर ने पूछताछ में बताया कि कन्टेनर से बकाया ओ.पी. शराब अशोक कंजर, रिंकू कंजर, पंकज कंजर, मूरत कंजर, रवि कंजर, सोनू कंजर, बलराम कंजर, अभिषेक कंजर एवं रामनिवास कंजर की पत्नी के घर पर उक्त कंटेनर से जहरीली ओपी शराब उनकी माँग के अनुसार उतारी गयी है, 

इसके बाद करैरा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के बताए स्थानों पर दबिश दी तो यहां अशोक कंजर के आँगन से 10 ड्रम कुल 2000 लीटर, रिन्कू उर्फ भरत कंजर के आँगन से 8 ड्रम कुल 1600 लीटर, पंकज कंजर के आँगन से 08 ड्रम 1600 लीटर, मूरत कंजर के आँगन से 07 ड्रम कुल 1400 लीटर, सोनू कंजर के आँगन से 07 ड्रम कुल 1400 लीटर, रवि कंजर के आँगन से 06 ड्रम कुल 1200 लीटर, बलराम कंजर के आँगन से 06 ड्रम कुल 1200 लीटर, अभिषेक कंजर के आँगन से 05 ड्रम कुल 1000 लीटर और रामनिवास के घर के आसपास तलासी ली गई तो आँगन से भी 05 ड्रम ओ.पी. शराब कुल 1000 लीटर बरामद करते हुए कुल 72 ड्रम ओ.पी. शराब 14400 लीटर कीमत 72 लाख रुपये कन्टेनर कीमत 40 लाख रुपये, कुल मसरुका 01 करोड 12 लाख रुपये जप्त की गई। आरोपियों पर धारा 34(2),49(क) म.प्र. आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीगणों के विरुध्द अपराध क्रमांक 625/24, 626/24, 627/24, 628/24, 629/24, 630/24, 631/24, 632/24, 633/24धारा 34(2),49(क) म.प्र. आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध किये गये। सभी आरोपीगणो की गिरफ्तारी पर एसपी के द्वारा 10 -10हजार रुपये का इनाम की घोषण की गई है। 

No comments:

Post a Comment