शिवपुरी- इन दिनों हो रही वरसीह के चलते कई जगह जल भराव की स्थितियां निर्मित हो रही है। ऐसे में कई जगह रपटा आदि पर भी बारिश का पानी भरने के कारण कई हादसे भी रहे है। इन हालातो में ग्राम विकास माताटीला समिति संस्था ने राहत केम्प लगाकर बाढ़ मे फसें लोगो की मदद करने का अनुकरणीय कार्य किया है। ग्राम पचायत सुजवाहा मे हरियाली अमावस्या को रामकुण्ड मंदिर जगह स्थान पर भारी संख्या मै आये श्रद्धालुओं की भीड़ आने पर यहाँ हुई भारी तेज बारिश जिससे लोगो को भीषण बारिश होने से फूटी वार धमकन रिपता जो बूधोंन नदी से मिलता है। पिछले माह इसी जगह पर ए.डी.पी. ओ. और दीपक गुप्ता कार में बह जाने से बुधना माताटीला में लाश मिली थी। इस बड़ी घटना से बड़ा हादसा हुआ। इस कारण से संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति संस्था ने राहत केम्प लगाकर बाढ़ मे फसें लोगो को खाना के टिफिन बाटकर बाढ़ पीड़तो की मदद की गयी।
शिवपुरी- इन दिनों हो रही वरसीह के चलते कई जगह जल भराव की स्थितियां निर्मित हो रही है। ऐसे में कई जगह रपटा आदि पर भी बारिश का पानी भरने के कारण कई हादसे भी रहे है। इन हालातो में ग्राम विकास माताटीला समिति संस्था ने राहत केम्प लगाकर बाढ़ मे फसें लोगो की मदद करने का अनुकरणीय कार्य किया है। ग्राम पचायत सुजवाहा मे हरियाली अमावस्या को रामकुण्ड मंदिर जगह स्थान पर भारी संख्या मै आये श्रद्धालुओं की भीड़ आने पर यहाँ हुई भारी तेज बारिश जिससे लोगो को भीषण बारिश होने से फूटी वार धमकन रिपता जो बूधोंन नदी से मिलता है। पिछले माह इसी जगह पर ए.डी.पी. ओ. और दीपक गुप्ता कार में बह जाने से बुधना माताटीला में लाश मिली थी। इस बड़ी घटना से बड़ा हादसा हुआ। इस कारण से संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति संस्था ने राहत केम्प लगाकर बाढ़ मे फसें लोगो को खाना के टिफिन बाटकर बाढ़ पीड़तो की मदद की गयी।
No comments:
Post a Comment