पिछोर के विकास के लिए पंचवर्षीय कार्य योजना पर हुई चर्चाशिवपुरी-विधायक पिछोर प्रीतम लोधी ने बुधवार को पिछोर के विकास के लिए तैयार पांच वर्षीय कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि पिछोर में पर्यटन की बहुत संभावना है। पिछोर किला, बिल्लैयानाथ, पंडरिया नाथ, टपकेश्वर महादेव, ढला क्रेटर, झिलमिल झील, गढ़ा सरकार, गौमुख, गोलाकोट जैसे कई स्थल हैं जहां पर्यटन के दृष्टिकोण से काम किया जाना चाहिए। इसके अलावा तेंदूपत्ता, महुआ और मूंगफली स्थानीय इस उत्पाद हैं जिनसे लोगो को लाभ मिल सकता है। पिछोर में ही लघु उद्योग स्थापित किए जायेंगे तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे पलायन भी रुकेगा। उन्होंने कहा कि पिछोर में पर्यटन और लघु उद्योगों के विकास से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, उद्योग, कृषि आदि के विषयों पर चर्चा की गई। कई भवनों की जर्जर बिल्डिंग हैं और 3 स्कूलों के लिए भवन की जरूरत है उनके प्रस्ताव भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी स्वास्थ्य केंद्रों के बेहतर संचालन की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। अभी जल जीवन मिशन के तहत पिछोर में काम किया गया है उसमे कई जगह सड़क खराब हुई हैं जिससे बरसात में ग्रामीणों को समस्या होती है। ऐसी सड़कों की मरम्मत साथ ही की जाना चाहिए। इसके अलावा पिछोर में थीम रोड का निर्माण होगा। नवीन बस स्टैंड भी प्रस्तावित है। पिछोर में 26 और खनियाधाना में 26 गौशालाएं संचालित हैं। एक क्लस्टर के रूप में गौशाला तैयार करने के लिए योजना बनाई जाए। जो पिछोर के लिए एक मॉडल के रूप में काम करे। विद्युत विभाग द्वारा भी आगामी समय में स्वीकृत परियोजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि सभी अधिकारी तत्परता से काम करें और जो भी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं उन पर गंभीरता से काम होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment