Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 17, 2024

डॉक्टर बेटी के साथ हुई रेप और हत्या की घटना का मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन


शिवपुरी।
कोलकाता में हुई डॉक्टर बेटी की रेप एवं हत्या का विरोध प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी में राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से पैरामेडिकल के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज से माधवचौक तक पैदल मार्च निकला और शहर के माधव चौक पर देश की बेटी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वल कर श्रद्धांजलि अर्पित की और बेटी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। बेटी को न्याय देने की मांग के साथ पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई कर जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए, साथ ही पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा है कि समानता नहीं सुरक्षा चाहिए, देश की बेटी को न्याय चाहिए। नारेबाजी करते हुए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन रेडी मेडिकल कॉलेज से कत्थामिल से ग्वालियर बायपास, ग्वालियर बायपास से माधव चौक तक निकालकर माधव चौक पर रैली का समापन किया गया साथ ही डॉक्टर बेटी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और विरोध प्रदर्शन मैं राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल के सभी छात्र छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment