Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 31, 2024

हॉकी के खेल को अलग पहचान दी मेजर ध्यानचंद ने : एएसपी संजीव मुले






जिला खेल परिसर में मनाया गया खेल दिवस, 85 खेल प्रशिक्षक सहित 5 को दिया गया लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड

शिवपुरी- यदि कोई खेल जिससे स्वयं की पहचान और वह पूरे भारत ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर अपने नाम से देश को पहचाना जाए ऐसी महान शख्सियत रहे हॉकी के महान जादूगर के नाम से पहचाने जाने वाले मेजर ध्यानचंद जिन्होंने हॉकी के खेल को अलग पहचान दी और भारत देश का नाम गर्व से ऊंचा किया, खेल विभाग के द्वारा खेल के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाना मेजर ध्यानचंद को सही अर्थों में सच्ची श्रद्धांजलि है। मेजर ध्यानचंद के जीवन और खेल प्रशिक्षकों के सम्मान पर यह उद्बोधन दिया अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में आईबी निदेशक प्रकाश राव सहित वरिष्ठ क्रिकेट खेल प्रशिक्षक छोटे खां, गिरीश मिश्रा मामा, रिटा. शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, टेबिल टेनिस सचिव सुनील जैन व जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईबी निदेशक प्रकाश राव के द्वारा मेजर ध्यानचंद के जीवन पर ओजस्वी उद्बोधन दिया गया और उन्होंने सभी खेल प्रशिक्षकों के कार्यों को सराहते हुए उन्हें संदेश दिया कि वह अपने खिलाडिय़ों पर ध्यान देकर उन्हें आगे बढ़ाने में अपना संपूर्ण समर्पण लगा दें ताकि मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ी अन्य क्षेत्रों में भी आगे आए। कार्यक्रम का सफल संचालन खेल विभाग के यूथ कॉर्डिनेटर कमल बाथम शेरा के द्वारा किया गया जबकि अंत में आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने व्यक्त किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 85 खेल प्रशिक्षक सहित 5 को दिया गया लाईफटाईप अचीवमेंट अवार्ड
जिला मुख्यालय स्थित खेल परिसर में आयेाजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में योगदान देने वाले 85 खेल प्रशिक्षकों सहित 5 वरिष्ठ खेल प्र्रशिक्षकों को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें छोटे खां, महेन्द्र सिंह तोमर, मुकेश वशिष्ठ, सुनील जैन, गिरीश मिश्रा मामा, हिम्मत सिंह सोनवर शामिल रहे। इसके अलावा जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी, हॉकी कोच श्रीमती गीता लखेरा, योगा से श्रीमती सपना शर्मा, विजय सेन, मलखंब से एस.पी.शर्मा, क्रिकेट से अरूण सिंह, कपिल यादव, शमी खान, शूटिंग से याकूब खान, हनी, एथलेटिक्स कोच पवन शर्मा, मृदुल शर्मा, विकास यादव, प्रदीप रावत, भरत जाटव, शाहरूख खान, बेटलिफ्टिंग से मुस्कान शेख, एडवेंचर स्पोर्ट्स में साबिर खान, स्केटिंग में सुखवीर सिंह, बैडमिंटन में चिंतन गुप्ता सहित पीटीआई राजीव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, बसंत शर्मा, वकार अहमद, संजीव पाण्डे, अजय बाथम, योगेन्द्र चौधरी, क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सांखला व 85 खेल प्रशिक्षक को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment