Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 23, 2024

बैंक उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और संरक्षा मुख्य उद्देश्य : प्रबंधक एसबीआई सुनील कुमार यादव


नवागत शाखा प्रबंधक ने उपभोक्ताओं से किया आह्वान बैंकिंग के कार्य में समझदारी का रखें ख्याल

शिवपुरी- अक्सर लोग भूलवश अनचाहे कॉल को रिसीव कर ठगी का शिकार हो जाते है और बाद में अपने बैंक खाते से कटी हुई राशि को लेकर वापिस दिलाने की मांग करते है लेकिन आज के इस तकनीकि युग में सायबर फ्रॅाड पूरी तरह हावी है वह ना-ना प्रकार से बैंकिंग के और अन्य पे एप के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को ठगने का प्रयास कर रहे है, हमारा प्रयास है कि भारतीय स्टेट बैंक के मानक अनुरूप कार्य करते हुए हरेक बैंक उपभोक्ता के हितों की रक्षा और उसे संरक्षा प्रदान करन मुख्य उद्देश्य है साथ ही यह अपील है कि किसी भी तरह के अनचाहे कॉल से ना जुड़े और अपने बैंक संबंधी पासवर्ड, ओटीपी आदि की जानकारी ना दे साथ ही कोई फ्रॅाड हो तो तत्काल बैंक में आकर संपर्क व शिकायत दर्ज कराऐं। 

यह कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा झांसी तिराहा शिवपुरी के नवागत प्रबंधक सुनील कुमार यादव का जिन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य उद्देश्य भारतीय स्टेट बंैक के नियमों का पालन और बैंक उपभोक्ताओं के लिए सरल-सहज सुविधाऐं उपलब्ध कराना है साथ ही यह भी आह्वान किया किसी भी तरह से बैंकिंग का कार्य करते समय आवश्यक सावधानी जरूर बरतें ताकि आमजन का पैसा सुरक्षित रह सके और वह भी प्रकार की धोखाधड़ी होने से बच सके। 

बताना होगा कि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक हितेन्द्र भदौरिया के स्थानांतरण के बाद जिला मुख्यालय शिवपुरी पर एसबीआई शाखा झांसी तिराहा के मुख्य शाखा प्रबंधक का पदभार सुनील कुमार यादव के द्वारा ग्रहण किया गया है और पदभार के साथ ही वह लगातार अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार एवं जबाबदेह होकर बैंक आने वाले उपभोक्ताओं की हरेक समस्या को ना केवल सुनते है बल्कि मौके पर ही उसका निराकण किया जाए, इसके लिए सतत कार्यरत है। इस दौरान अनौपचारिक चर्चा में बैंक प्रबंधक सुनील कुमार यादव ने समस्त बैंक उपभोक्ताओं से बैंकिंग कार्य प्रणाली और निर्धारित समयावधि में कार्य पूरे हो इसे लेकर नियमों के तहत कार्य कराने का आग्रह किया है ताकि बैंकिंग संबंधी समय निकलने के पश्चात कोई अन्य समस्या का सामना ना करना पड़े।

No comments:

Post a Comment