Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 14, 2024

आरटीओ ने चैक किया एक ही नंबर से संचालित दो वाहन, सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल


शिवपुरी-
जिले में गत दिवस वाहन क्रमांक आरजे 09 पीए 3789 नम्बर के दो वाहनों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियोमें उक्त दोनों वाहन शिवपुरी के बताएजा रहे थे।

जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण किए जाने पर वाहन क्रमांक आरजे 09 पीए 3789 नम्बर की दोनों वाहन पोहरी रोड बस स्टैंड शिवपुरी पर पाए गए। आरटीओ ने यातायात थाना प्रभारी धनन्जय शर्मा और स्टाफ के साथ मौके पर जाकर दोनों बसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाए कि वाहन कमांक आरजे 09 पीए 3789 का चेचिस मिलान किया गया, दूसरा वाहन जिस पर आरजे 09 पीए 3789 लिखा, उक्त बस का चेचिस नम्बर मिलान किया गया। चेचिस मिलान के अनुसार दूसरे वाहन का क्रमांक एमपी 33 पी 0828 पाया गया। इस सम्बंध में वाहन स्वामी को पत्र जारी किया गया। वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुर्भावनावश बस का नंबर आरजे 09 पीए 3789 ऐडिट कर लगाकर वीडियो बनाया गया है। उक्त बस का वास्तविक नंबर एमपी 33 पी 0828 है। वाहन स्वामी द्वारा उक्त प्रकरण में शिकायती आवेदन भी थाने में दिया गया है।

No comments:

Post a Comment