Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 9, 2024

आईटीबीपी में हावा ने मनाया तीज उत्सव, विजयी प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत


शिवपुरी-
दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में गत दिवस सावन तीज महोत्सव व मासिक हावा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता कलावत, चीफ एक्जीक्यूटिव (हावा) व श्रीमती जागृति शुक्ला धर्मपत्नी दिनेश कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर, शिवपुरी (म.प्र.) सहित वाहिनी की समस्त हावा सदस्याएं मौजूद रहीं।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के आगमन पर वाहिनी की समस्त हावा सदस्याओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम, मेहन्दी प्रतियोगिता, गिलाश गेम प्रतियोगिता, तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चीफ एक्जीक्यूटिव (हावा) द्वारा सभी हावा सदस्याओं से भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी त्यौहारों को मिलकर हर्ष एवं उल्लास से मनाने का आग्रह किया गया तथा सभी हावा सदस्याओं व उनके परिवारों को सावन तीज पर्व की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि महोदया द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

No comments:

Post a Comment