Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 11, 2024

ईदगाह परिसर में मुस्लिम समाज ने रोपे विलुप्त प्रजाति अचार(चिरौंजी) के पौधे


जिले भर में 100 से अधिक स्थानों पर रोपने का लिया संकल्प

शिवपुरी- शहर के झांसी रोड़ स्थित ईदगाह परिसर में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के द्वारा नमाज के बाद ईदगह के अंदर स्थित बुरहान सैयद दरगाह पर शिवपुरी जिले से विलुप्त हो गई पेड़ की प्रजाति अचार(चिरौंजी) के पौधे रोपे गए। यह विलुप्त पौधे शहर के वरिष्ठ पत्रकार रशीद खान (गुड्डू) के द्वारा अपने प्रयासों से इन पौधों को म.प्र. के डिंडोरी जिले से मंगवाया गया। इस अवसर पर विलुप्त हुए इन अचार (चिरौंजी) के पौधरोपण कार्यक्रम में मौलाना अताउररहमान, फसी अहमद, नसीम मिर्जा, फैयाज खान, हुसैना भाई, चुन्नू भाई, मुस्तफा खान, रशीद खान पत्रकार, शकील खान, सराफत खान मौजूद रहे। इसके साथ ही यहां मुस्लिम समाज के द्वारा संकल्प लिया गया कि वह
शिवपुरी जिले से विलुप्त हुए अचार( चिरौंजी) के पौधे को पुन: जीवित करने के लिए नए सिर से शहर के विभिन्न स्थानों पर इनका रोपण करेंगें जहांइन पौधों को खाद-पानी और सुरक्षा के साथ रोपा जाएगा। ईदगाह से जुड़े मुस्लिम बन्धुओं का यह प्रयास हैकि शिवपुरी जिले से विलुप्त हो चुके पेड़ की प्रजाति अचार(चिरौंजी) शहर में लगभग 100 पौधे लगाए गए और इन्हें लगाने का संकल्प लिया गया। शुक्रवार की नमाज के साथ ही इस अभियान की शुरूआत बुरहान सैयद दरगाह पर अचार(चिरौंजी) के पौधरोपण के साथ हुई।

No comments:

Post a Comment