Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 30, 2024

थाना देहात पुलिस द्वारा गुम हुआ मोबाइल ट्रेस कर युवक को किया सुपुर्द


शिवपुरी-
बीती 2 अगस्त के रोज फरियादी रवि औझा पुत्र बृजेश औझा निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी ने अपना टैक्नो कम्पनी का एण्ड्राइड मोबाइल के गुम होने की सूचना मय आवेदन के थाना देहात पर दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में तत्परता से कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी देहात जितेन्द्र मावई के द्वारा थाना देहात पुलिस एवं सायबर सेल के सहयोग से आवेदक रवि ओझा के मोबाइल को ट्रेस किया जाकर बरामद करते हुए आवेदक को सुपुर्द किया गया। इस मोबाईल को बरामद करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, सउनि केदार सिंह, प्रआर. देवेन्द्र सेन, प्रआर. विकास चौहान सायवर सेल, आर. पुष्पेन्द्र सिह, आर. रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है


No comments:

Post a Comment