विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, देश का बल-बजरंग दल के जयघोष लगेशिवपुरी- भारतीय संस्कृति के संवाहक और संरक्षक के साथ-साथ इस राष्ट्र में राष्ट्र भक्ति और धर्म को बचाने का यदि किसी ने कार्य किया है तो वह है विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने जिसके नाम से ही हरेक हिन्दू गौरान्वित होता है और उसमें साहस आता है कि वह अपने राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण कर राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं रहेगा, इसीलिए देश का बल बजरंग दल कहा जाता है, आज हम विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर यह गौरव का क्षण सभी मिलकर बना रहे है इससे हिन्दुत्व और अधिक मजबूत होगा। विहिप बजरंग दल की इस अनूठी पहचान को बताया संगठन के प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा ने जो स्थानीय श्रीसिद्धेश्वर धर्मशाला प्रांगण स्थित विहिप बजरंग दल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज भी मौजूद रहे जिन्होंने सभी युवाओं को धर्म के प्रति मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान सारगर्भित उद्बोधन से युवाओं ने देश का बल बजरंग दल के जयघोष लगाकर संगठन शक्ति को प्रदर्शित किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती अनीता सिकरवार (प्रांत संयोजिका मातृशक्ति), संजय शर्मा (प्रांत मठ मंदिर प्रमुख), उपेंद्र यादव (विभाग संयोजक बजरंग दल), श्रीमती योगिता झोंपे (विभाग सह संयोजिका मातृ शक्ति), विनोद पुरी (जिला मंत्री), संदीप चौहान (जिला संयोजक), प्रवीण पमांर (नगर अध्यक्ष), प्रतीक राठौर (नगर मंत्री ) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई जिज्ञासाओं का समाधान भी प्रांत सहमंत्री सुनील शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment