आरोपी के कब्जे से चोरी गये माल किया बरामद
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी के आदेशानुसार सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपी की गिरफ्तारी व माल मशरूका बरामद हेतु अभियान चलाया जा रहा है। एसपी के आदेश के पालन में एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एक साल पहले ग्राम घटाई व ग्राम राठखेड़ा में हुई चोरी में फरार चल रहे आरोपी कल्ला उर्फ कल्लू उर्फ महावीर पुत्र सभाराम गुर्जर उम्र 37 साल निवासी ग्राम इटावली थाना सुमावली जिला मुरैना को टपरिया मंदिर के पास घाटीगांव जिला ग्वालियर से गिरफ्तार किया जाकर अपराध सदर में पूछताछ की गयी। आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया बाद आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का ओम, एक चांदी की जंजीर, एक सोने का बैंदा कीमती करीवन 60,000/- रूपये का माल मशरूका जप्त किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी. रविशंकर कौशल, उनि. रामेश्वर शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, आर. रामनिवास, आर. धर्मेन्द्र रावत, आर. हरीशंकर, आर. सूरज टैगौर की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment