जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से राशि दिलाए जाने हेतु विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने की मांगशिवपुरी- संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह से भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। विधायक को बताया कि शिवपुरी जिले भर के लगभग 100000 खातेदारों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा निरंतर पीडि़त किया जा रहा हैं। विगत 3 वर्षों से लगभग एक लाख परिवार अर्थात 5 से 7 लाख व्यक्ति समूचे जिले में इस बैंक के भ्रष्टाचार के कारण निर्दोष होते हुए भी दंड भुगतने को विवश हैं, जबकि बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना वेतन हजारों लाखों रुपया प्रतिमाह सुगमता से प्राप्त हो रहा है। ऐसी स्थिति में माननीय जिलाधीश से प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन किया कि जिस प्रकार उपभोक्ताओं को मात्र 4000 प्रति माह की राशि दी जा रही है, इसी प्रकार बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तब तक 4000 प्रतिमाह ही भुगतान किया जाए जब तक की सभी के संपूर्ण भुगतान की व्यवस्था नहीं हो जाती।
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने संघर्ष मोर्चा को आश्वासन दिया कि न सिर्फ वह इस प्रश्न को विधानसभा में पूरी दमखम के साथ आंकणों सहित और अपनी संपूर्ण योग्यता से उठाएंगे बल्कि इसके समाधान के लिए यदि इस विषय को जन आंदोलन भी बनाना पड़ा तो भी ऐसे जन आंदोलन का रूप देने के लिए तैयार हैं। संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधि मण्डल ने आह्वान किया कि हम सभी सहकारी बैंक के पीडि़त उपभोक्ताओं को एकजुट होकर इस समस्या के समाधान के लिए अपनी खून पसीने की गाड़ी कमाई प्राप्त करने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना होगा, संघर्ष करना होगा, समय दान देना होगा और शासन को इस बात के लिए मजबूर करना होगा कि वह लाखों व्यक्तियों की भावनाओं का इस प्रकार शोषण न करें और शीघ्र से शीघ्र सभी के भुगतान की व्यवस्था बनाएं।
No comments:
Post a Comment