Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 30, 2024

ग्राहक पंचायत पिछोर तहसील की कार्यकारिणी घोषित


शिवपुरी।
 जिला शिवपुरी की पिछोर  तहसील में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा बैठक का आयोजन किया गया में मुख्य रूप से मध्य भारत प्रांत मंत्री लोकेंद्र मिश्रा, शिवपुरी जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी, शिवपुरी जिला सचिव दाताराम प्रजापति ,संदीप मिश्रा जी,एड.शैलेन्द्र बुंदेला,हेमंत जी उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ प्रांत मंत्री लोकेंद्र मिश्रा द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया प्रांत मंत्री लोकेंद्र मिश्रा ने बैठक में उपस्थित पिछोर के स्थानीय लोगों को बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना 1974 पुणे में हुई संपूर्ण भारतवर्ष में यह संगठन ग्राहकों की लड़ाई लड़ता है एवं ग्राहकों को उनके अधिकारों की जानकारी देकर, ग्राहकों को जागरूक करता है ग्राहक पंचायत इस वर्ष अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है, उपस्थित लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की एवं संगठन के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम के अंत में पिछोर  तहसील की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रोहित पाठक(अध्यक्ष) राघवेंद्र  (उपाध्यक्ष), देवेंद्र  (सचिव) पंकज (सह सचिव) पंकज पुरोहित  (कोषाध्यक्ष) अभिषेक प्रताप सिंह(विधि आयाम प्रमुख) को बनाया गया। इस दौरान समिति के सदस्य के रूप में देवेंद्र शर्मा कृष्ण कुमार पंसारी प्रमोद तिवारी अरुण तिवारी उमेश कुमार गुप्ता रवि तिवारी  सुलभ भदोरिया  अंकित बिलैया दीपक पलवंशी पवन तिवारी गोलू यादव जी संतोष लोधी जी  नरेश साहू सत्येंद्र लोधी अजय जाटव जी अशोक अहिरवार जी मादोंन बाले आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment