Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 17, 2024

फोर व्हीलर वाहन में अवैध शराब विक्रय करते आबकारी विभाग ने पकड़ा




17 पेटी देशी मदिरा प्लेन सहित वाहन को किया जब्त

शिवपुरी- जिला आबकारी विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही अवैध शराब विक्रय को लेकर की गई है। जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विनीत शर्मा व राहुल गुप्ता के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए एक मारूति एस एक्स 4 वाहन को रोका और तलाशी करने पर वाहन में अवैध शराब परिवहन करते हुए अवैध शराब व वाहन को जब्त करने की कार्यवाही की गई।

बताना होगा कि इन दिनों जिला शिवपुरी में विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में आबकारी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ शिवपुरी में दबिश देकर 17 पेटी देसी मदिरा प्लेन (850पाव) एवं एक मारुति सुज़ुकी एस एक्स 4 कार जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915  के तहत 34(1), 34(2)का  न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध  किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी शिवपुरी विनीत शर्मा व राहुल गुप्ता सहित आबकारी आरक्षकों एवं मुख्य आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment