लंबित ज्वलंत समस्याओं को लेकर सीएमएचओ को मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापनशिवपुरी- जो स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमित सेवाऐं प्रदान कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य कर रहे है उनकी ज्वलंत समस्याओं का निदान भी समय रहते आवश्यक है लेकिन देखने में आ रहा है कि मप्र स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित ज्वलंत समस्याओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ में रोष व्याप्त है इसलिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याओं को अविलंब रूप से समय रहते दूर किया जाए अन्यथा कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद्ध होने को विवश होंगे। यह कहना है मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव का जिन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन को स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित ज्वलंत समस्याओं के संदर्भ में सौंपे गए ज्ञापन के दौरान बता रहे थे। इस अवसर पर सीएमएचओ ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को दिया है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमोद कटारे, बृजेन्द्र परिहार, विनोद कांटे, आमिर खान, विनिता राजौरिया, अल्का श्रीवास्तव, रामस्वरूप श्रीवास्तव, शकीला काजी, वंदना राय, मधुलता दुबे, विजय अरोरा, निरंजना खत्री, अनीता निकुंज, हुसना बानो, ऊषा सोनी, रामेश्वर चौहान व दीपक सोनी आदि शामिल रहे।
यह है मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की लंबित ज्वलंत समस्याऐं
मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा सीएमएचओ को सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने बताया कि कर्मचारियों की लंबित क्रमोन्नति, प्रथम, द्वितीय एवं समयमान समय अवधि में नहीं लग रही है, शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया जाए, कर्मचारियों की इंक्रीमेंट तथा सभी प्रकार के अवकाश का आद्यतन नहीं हो रहा है तथा जैसे फ्रिक्सेशन, ट्रांसफर जैसे कार्य भी सर्विस बुकों में इन्द्राज हो रहे है जिसमें सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, स्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों को विगत सितम्बर 2023 से वेतन आहरण नहीं हो पाया है बजट का अभाव है तो दूसरे बजट से भुगतान किया जावे, संबंधित 9 कर्मचारियों के परिवार का उदर पोषण कैसे इस पर गंभीरता से विचार किया जावे, परामर्शदात्री की मीटिंग विभागीय काफी समय से लंबित है शीघ्र बुलाया जावे और समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जा सके, सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सर्विस बुक की छायाप्रति अद्यतन उपलब्ध कराई जावे, पेंशन प्रकरणों को 4माह पूर्व तैयार कर पेंशन अधिकारियों तक भेजा जावे, मप्र शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य दिवसों एवं समय जो निर्धारित है उसमें ही कर्मचारियों से कार्य संपादित किया जावे एवं रिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम टीकाकरण का ही कार्य लिया जावे तथा यूविन ऐप, अनमोल एप का कार्य अन्य स्टाफ से लिया जावे तथा जो एएनएम की आयु 55 वर्ष से अधिक है उनसे ऑनलाईन कार्य ना लिया जावे इस आशय के आदेश वरिष्ठ कार्यालय से पूर्व में किए गए आदेशों का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment