Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 25, 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ग्वाल समाज सकल (पंच)शिवपुरी ने किया शोभायात्रा का भव्य स्वागत


शिवपुरी-
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपल्क्ष्य में सर्व यादव समाज के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा-चल समारोह का जिला मुख्यालय स्थित माधवचौक चौराहे पर ग्वाल समाज सकल (पंच)शिवपुरी अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल)सहित मदन यादव (ग्वाल), धनीराम दीवान (ग्वाल), गोपाल यादव (ग्वाल), भूपेन्द्र दीवान (ग्वाल), बाबू यादव ठेकेदार(ग्वाल), हुकुमचंद यादव (ग्वाल), बृजेश यादव (ग्वाल), प्रभात यादव (ग्वाल), राजा यादव (ग्वाल)पार्षद, दिनेश यादव(ग्वाल), विष्णु यादव (ग्वाल), राम यादव, सोनू यादव(ग्वाल), राजेश यादव (ग्वाल), देवेन्द्र यादव कल्लू (ग्वाल), जितेन्द्र यादव (ग्वाल), सुनील यादव (ग्वाल) सहित बड़ी संख्या में ग्वाल बन्धुजनों ने एकत्रित होकर इस भव्य शोभायात्रा की आगवानी की और यात्रा में शामिल पैदल राहगीरों का स्वागत करते हुए दुपहिया वाहन एवं चार पहिया सहित टे्रक्टर में सवार यदुजनों पर पुष्पवर्षा करते हुए आईस्क्रमी वितरण करते हुए स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्वाल बन्धुजनों ने भी स्वागत समारोह में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment