Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 27, 2024

सर्किल जेल में धूमधाम से मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव



शिवपुरी-
सर्किल जेल शिवपुरी में गतदिवस भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जेल में निरुद्ध बंदियों द्वारा जेल स्टाफ के सहयोग से भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की झांकी सजाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र एवं बंदियों द्वारा सजाई गई झांकी पर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरांत बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के प्रसंगों पर प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा से गोकुल एवं सुदामा चरित्र प्रशंसनीय रहा। विधायक द्वारा अपने संबोधन में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए कहा कि जब-जब पृथ्वी पर असूरी शक्तियों द्वारा पाप बड़ा है तब-तब श्रीविष्णु भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतरित होकर अत्याचारियों का विनाश किया है। भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह एवं अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में उप जेल अधीक्षक द्वारा विधायक शिवपुरी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment