Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 22, 2024

केन्द्रीय विद्यालय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए दो खिलाडिय़ों हुआ चयन


शिवपुरी-
गत दिवस भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित हुई जूडो रीजनल प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी के दो बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपने-अपने भार वर्ग में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। इन खिलाडिय़ों में प्रांजुल त्रिपाठी 70 किग्रा एवं अक्ष झा 90 किग्रा भाग में इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शत किया। बताना होगा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में जूडो कोच प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के द्वारा लगातार जूडो में शामिल खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और यह दोनों खिलाड़ी भी जूडो कोच श्री रघुवंशी के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और अब यह खिलाड़ी केन्द्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना प्रतिनिधित्व करेंगें और अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करेंगें।

No comments:

Post a Comment