Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 7, 2024

जिला खेल परिसर में प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई


आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच खेले जाऐंगें मुकाबले, 9 को होगा फायनल मैच

शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें जिले के 10 स्कूल के बालिका खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। बताना होगा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में समस्त खेल के कई खिलाड़ी प्रतिदिन प्रैक्टिस करने आते है, इनमे सभी खिलाडिय़ों द्वारा लगातार प्रैक्टिस की जा रही है। खेल परिसर में जिले के आठ स्कूलों के बालिका खिलाडिय़ों ने इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की। इसमें जिले के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाले स्कूल और खेलो के विकास में मुख्य भूमिका निभा रहे, स्कूल जैसे इनोवेटिव स्कूल, हैप्पी डेज़ स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, रंगड रेनबो स्कूल, शासकीय कन्या शाला परिसर ठकुरपूरा, शासकीय कन्या विद्यालय कोर्ट रोड़, शासकीय कन्या विद्यालय पुरानी शिवपुरी, शासकीय न.1 स्कूल, शिवलोक पिछोर और टीम डीएसडब्ल्यू रही। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित रहेगा। जिसमें  150 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही है।
जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया जिला खेल परिसर में सभी खेल की सुभिधायें है जिसका श्रेय पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जाता है, इस खेल परिसर में सभी खेल की सुविधाएँ है जिनका उपयोग खिलाड़ी कर रहे है। इन खिलाडिय़ों के खेल के स्तर को बढ़ाए जाने के लिए खेल विभाग लगातार खेल के आयोजन करता आ रहा है। इसी क्रम में जिले में पहली बार बालिका खिलाडिय़ों ने फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता की शुरुआत की। यह पहली बार था जब शिवपुरी के बालिका खिलाडी साथ मिलकर फुटबॉल खेल रही है। खेल परिसर में समस्त सुविधाएँ लाने का श्रेय यशोधरा राजे सिंधिया का है जिनके प्रयासों से खेल परिसर सभी खेल की सुभिधायों से सुसज्जित है। प्रतिदिन सैकड़ो खिलाड़ी यहां आते है और खेल कुशलता पा रहे है ऐसे में बड़े टूर्नामेंट कराना भी महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि खिलाड़ी आगे बड़े और अपना स्तर सुधार सकें। विभाग का एक ही उद्देश्य है जिले को स्पोट्र्स सिटी बनाना। यह प्रतियोगिता 4 दिन चलेगी जिसका फाइनल मैच 9 अगस्त को सुबह 8 बजे खेला जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने शुभारंभ किया और जिले में खेल को बड़ाने और खेलो में बालिका खिलाडिय़ों की हिस्सेदारी के लिए कहा। शहर के आमजन भी अब खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है। इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता यहाँ खेल परिसर में आयोजित होने से बालिका खिलाडयि़ों के लिए खेलो में ही अवसर बड़ेगे।  

No comments:

Post a Comment