Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 18, 2024

मवेशियों से भरे ट्रक को थाना तेंदुआ पुलिस ने पकड़ा, वाहन को जब्त कर मवेशियों को गौशाला में छोड़ा


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा पशुक्रूरता अधिनियम के तहत चलाए जा रहे अभियान के पालन में इलाका गश्त मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मध्यप्रदेश व राजस्थान के बार्डर पर थाना तेन्दुआ अन्तर्गत ग्राम कुम्हरौआ के जंगल से कुछ लोग एक लाल रंग के ट्रक में मवेशियो को भरकर बाहर बूचडख़ाने ले जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो दो व्यक्ति टाटा डीसीएम क्रमांक सीजी 04एन एक्स 4779 मे से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। 

टाटा डीसीएम में ठूस-ठूस कर भरे हुए कुल 40 नग गाय,बैल/नाटा जिनकी कीमत करीबन चार लाख रुपयें तथा टाटा डीसीएम की कीमत करीबन 16 लाख रूपये कुल कीमती 20 लाख रूपये के हैं को विधिवत जप्त किया। बाद में मवेशियो को राजगढ गौशाला थाना तेन्दुआ में सुरक्षित छुड़वाया गया और फरार आरोपिगणो के विरुद्ध अपराध धारा 4/9, 6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 11 पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 , धारा 66, 192(2) मोटरयान अधिनियम 1988 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, का.सउनि. दिनेश यादव, आर.भग्गू भिलाला, आर.आशीष पारासर व आरचा. लोकेन्द्र झाला, आर. दूले सिंह जामोद व विश्व हिन्दू परिषद कोलारस की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment