Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 30, 2024

साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश का श्रीकृष्ण सरल व्याख्यान व कवि गोष्ठी आज


शिवपुरी
-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति विभाग साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन द्वारा मूर्धन्य साहित्यकार श्रीकृष्ण सरल स्मृति व्याख्यान व कवि गोष्ठी 31 अगस्त साँय 7 बजे से होटल सोन चिरैया में आयोजित की जायेगी, जिसमे गुरुकुल रोझड के आचार्य,प्रशान्त शर्मा,शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे व अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष वरिष्ठ विचारक डॉ कुमार संजीव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक कवि आशुतोष शर्मा ओज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लंबा समय शिवपुरी में बिताने वाले कई महाकाव्य देशभक्तों पर लिखने वाले श्रीकृष्ण सरल की स्मृति में होटल सोनचिरैया ग्वालियर रोड पर सायं 7 बजे 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। जिसके विषय भारतीय स्वाधीनता संग्राम में साहित्य का योगदान विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य प्रशान्त शर्मा रोझड गुरुकुल गुजरात मौजूद रहेंगे और व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसी क्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डॉ कुमार संजीव वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। 

साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक विकास दवे भी कार्यक्रम में अतिथि रूप में रहेंगे। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन रहेगा जिसमे प्रदीप अवस्थी, सौरभ सरस करैरा, मुकेश शर्मा व श्याम शास्त्री बदरवास, अंजलि गुप्ता, बसंत श्रीवास्तव व आशीष पटेरिया कविता पाठ करेंगे। शिवपुरी के लेखक विचारक गोविंद अनुज की पुस्तक का विमोचन व कला, साहित्य, संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले होनहारों को सम्मानित भी किया जायेगा। एक प्रदर्शनी का आयोजन भी वंदना शिवहरे के द्वारा किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment