Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 25, 2024

अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को सतनबाड़ा पुलिस ने पकड़ा


शिवपुरी-
थाना सतनवाङा पुलिस द्वारा अवैध रूप से हथियारों के साथ दो आरोपियेंा को पकड़ा और उनकी जब तलाशी ली तो उनके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड व चोरी का मशरूका जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही के तहत आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में रात्रि कोम्बिंग गस्त के दौरान सूचना मिली कि मामौनी तिराहा एबी रोड सतनवाडा पर सज्जन खान पुत्र पप्पू खान उम्र 20 साल नि.वार्ड नम्बर 11 महावीर नगर जिला भिण्ड, जावेद खान पुत्र कल्लू खान उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 11 महावीर नगर थाना भिण्ड पकड़ा और तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड कुल कीमती 3000/- रूपये का जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 126/2024 धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपीगणों का मेमोरेण्डम लिया गया आरोपीगणों नें थाना क्षेत्र की अन्य चोरियां करना स्वीकार किया जिसमें जावेद खान द्वारा बताया कि बीती 16 अगस्त रात्रि को वह अपने साथी सुनील कोली व मनीष कुशवाह के साथ मिलकर खेरे वाले हनुमान मंदिर सतनवाडा से दानपेटी चोरी की थी, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जावेद खान के दो साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उपनिरी. कुसुम गोयल, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.निरंजन सिंह गुर्जर, प्र.आर. सुरेन्द्र सुमन, भगवान लाल, आर. राहुल बघेल, दीपक किरार, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रशान्त गुर्जर, महेश कुमार, शिवराज धाकड का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment