मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में हुई अनेकों प्रतियोगिताऐंशिवपुरी-चौथी क्लास की दिव्यांशी परमार ने 100 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़कर प्रथम स्थान हासिल कर एक बार फिर मिल्खा हाउस को स्कूल में लगातार तीसरे वर्ष विजेता बना दिया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के प्रतिष्ठत दून पब्लिक स्कूल में अनेक प्रतियोगी व मनोरंजक खेल आयोजित किए गए। जिसमें स्कूल के समस्त विद्यार्थियों ने पूरे जोश उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल परिसर में फुटबॉल, क्रिकेट एथलेटिक्स, बास्केटबाल सहित अनेक पारंपरिक खेल आयोजित किए गए। सभी विद्यार्थियों को उनके हाउस के अनुसार चार गु्रप मिल्खा, रमन, टैगोर और गांधी में बांटा गया। जिसमें मिल्खा हाउस सर्वाधिक खेलों में प्रथम स्थान पाकर इस प्रतियोगिता का सरताज बना। इन सभी प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक कराने में चारों हाउस के कोआर्डिनेटर डॉक्टर अपेक्षा शर्मा, दीपक प्रजापति ,निरंजन सर, संजय सर व खेल प्रशिक्षक समी खान की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं:डॉ. खुशी खान
दून स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और यह हमें अनुशासन सिखाते हैं इसलिए हमें जीवन में कोई ना कोई एक खेल अवश्य खेलना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद ने 1928 ,1932 और 1936 में भारतीय ओलंपिक टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार तीन स्वर्ण पदक भारत को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह रहे विजेता प्रतियोगी
100 मीटर दौड़ (बालिका) प्रथम दिव्यांशी परमार, द्वितीय निर्गुण प्रीत सिंह, तृतीय निष्ठा चौहान (बालक ग्रुप) प्रथम भविष्य पाल सिंह, तृतीय आयुष रावत, तृतीय ऋषि शर्मा, 200 मीटर (बालिका) खुशी चौहान द्वितीय जसनप्रीत, तृतीय खुशदीप सिंह (बालक ग्रुप) प्रथम आहिल शमी, द्वितीय राजा बघेल, तृतीय अनुभव नामदेव रहे।
No comments:
Post a Comment