Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 17, 2024

सराफा व्यवसाय संघ ने रक्तदान कर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि, निकाली तिरंगा रैली




जगह-जगह रैली का स्वागत, रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मान

शिवपुरी-सराफा व्यवसाय से जुड़े दिवंगत सराफ व्यापारियों के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप सराफा व्यवसाय संघ के द्वारा गत दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और रक्तदाताओं ने आगे आकर रक्तदान किया। दिवंगत मनीष जैन काका व दिवंगत विनोद सोनी की स्मृति में आयेाजित इस रक्तदान शिविर में सराफा व्यापार संघ की ओर से 52 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही तिरंगा यात्रा रैली भी निकाली गई जिसका विभिन्न व्यापारिक संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया।

जानकारी देते हुए सराफा व्यापार संघ के अध्यक्ष तेजमल सांखला, सचिव आदित्य गर्ग व उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल (पिंकू)ने संयुक्त रूप से बताया कि देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सराफा व्यापार संघ के द्वारा एक ओर जहां तिरंगा रैली निकाली गई तो वहीं दूसरी ओर अपने दिवंग व्यापारियों की स्मृति को संजोते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। तिरंगा रैली की शुरूआत स्थानीय सेठ टोडर मल मार्केट से प्रारंभ हुई जो कस्टम गेट होती हुई अस्पताल चौराहा से माधव चौकर और पुन: सदर बाजार होते हुई सराफा मार्केट पर संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सराफा व्यापार पदाधिकारी एवम व्यापारी और स्वर्णकार समाज के पधाधिकारी और स्वर्णकार बंधु शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के बाद सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ओमी जैन पार्षद नगर पालिका द्वारा झंडा वंदन कर राष्ट्र गान हुआ। 

इस दौरान  सराफा व्यापार संघ अध्यक्ष तेजमल जी सांखला एवम सचिव आदित्य गर्ग द्वारा स्वत्रंता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य राजकुमार जैन जड़ी बूटी, महेंद्र वसिष्ठ, राहुल जैन, मंगलम ब्लड प्रभारी अमित खंडेलवाल, जिनेश जैन, विजय जैन पारख आदि समाजसेवीजनों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही सराफा व्यापार से जुड़े दिवंगत मनीष गोयल (काका)एवम स्वर्गीय विनोद सोनी की स्मृति में पहली बार सराफा व्यवसाय संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सराफा व्यापारियों की ओर से  52 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया जिसमें कई रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। यहां रक्तदाताओं में आगे आकर दिवंगत पूर्व अध्यक्ष स्व.मनीष गोयल की धर्मपत्नी श्रीमती राखी गोयल एवम उनके पुत्र राहुल गोयल द्वारा रक्तदान किया गया।

सभी रक्तदातों का सराफा व्यापार संघ द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस रक्तदान शिविर की सफलता में प्रदीप कास्ट्य, कैलाश अग्रवाल एवम पंकज जैन का बहुत सहयोग रहा। जहां प्रदीप काष्टया द्वारा सभी रक्तदाताओं को सेवफल एवम बिस्किट कैलाश अग्रवाल  द्वारा ओआरएस के पैकेट और पंकज जैन द्वारा मार्केट में बहुत शानदार व्यवस्था की गई। इस अभिनव कार्य की सफलता पर सराफा व्यापार संघ ने सभी रक्तदाताओं, सेवाभावियों और तिरंगा रैली में शामिल व्यापार संघ के पदाधिकारी व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment