Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 3, 2024

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भा.ति.सी.पु. में उपायुक्त ने किया दौरा


शिवपुरी/करैरा-
केंद्रीय विद्यालय में एक विशेष दिन रहा, जब डॉ. आर. सेंथिल, उपायुक्त, भोपाल संभाग, ने विद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर का औपचारिक भ्रमण किया, विद्यार्थियों से प्रेरणादायक बातचीत की और पौधारोपण भी किया। डॉ. सेंथिल ने अपने दौरे की शुरुआत विद्यार्थियों से मिलकर की। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से उनके अनुभव, अध्ययन और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। विद्यार्थियों ने भी अपने मन की बातें खुलकर साझा कीं। डॉ. सेंथिल ने उन्हें प्रेरित किया और उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया। इसके बाद, उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

दौरे के दौरान, डॉ. सेंथिल ने विद्यालय के विभिन्न हिस्सों का औपचारिक भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय की सुविधाओं और संसाधनों का निरीक्षण किया और उनकी गुणवत्ता को सराहा। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और प्रशासनिक स्टाफ से भी बातचीत की और विद्यालय के प्रगति और विकास के लिए आवश्यक सुझाव दिए। शिक्षकों से बातचीत के दौरान, उन्होंने शिक्षण के नए तरीकों और नवाचारों पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। उपायुक्त, भोपाल संभाग के इस दौरे ने केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ में नया जोश और उत्साह भर दिया। उनके प्रेरणादायक शब्द और मार्गदर्शन सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री ए. के. सारस्वत उनके साथ रहे व इस दौरे के लिए आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment