Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 21, 2024

वृद्धाश्रम मंगलम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके अधिकारों की जानकारी दी


शिवपुरी
-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में आज बुधवार को वृद्धाश्रम मंगलम शिवपुरी में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित विशेष विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार च?ार ने उपस्थित वृद्धजनों को उनके अधिकरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले नगरिकों के यदि किसी संवैधानिक या कानूनी अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वे विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं एवं नालसा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवा योजना आदि के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय शिवपुरी से उपस्थित मेडिकल टीम के द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम से डॉ.सुरेश पिप्पल, एमडी, डॉ.योगेन्द्र सिंह रघुवंशी, मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. रविशंकर नेत्र चिकित्सक, डॉ पिंकी यादव फार्मासिस्ट, वृजभान दांतरे, विपिन कुशवाह वृद्धश्रम मंगलम के, मैनेजर विवेक काले आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment