Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 11, 2024

महिला की हत्या मामले में थाना सतनवाडा पुलिस की कार्यवाही



हत्या आरोपी दयाराम मोगिया एवं कृष्णा आदिवासी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

शिवपुरी- बीती 9 अगस्त को सूचनाकर्ता अर्जुन मोगिया निवासी ग्राम ठेह ने अपनी बहन फूलवती मोगिया की ग्राम डोंगर में फाँसी लगने से मृत्यू होने संबंधी रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से मर्ग क्रं. 14/2024 धारा 194 बीएनएस का कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतिका के पति दयाराम मोगिया नें करीब एक माह से कृष्णा आदिवासी नाम की महिला से शादी कर ली थी जो उसी के साथ ग्राम डोंगर में रह रही थी तभी रात्रि में खाना खाते समय फूलवति का उसके पति व कृष्णा आदिवासी से झगडा हो गया तो दयाराम व कृष्णा आदिवासी नें फूलवति के गले में साडी से फंदा लगाकर उसका गला घोंट दिया था जिससे फूलवति की मृत्यू हो गई। जिस पर आरोपीगण दयाराम मोगिया व कृष्णा आदिवासी के विरुद्ध धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपीगणों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतू निर्देश दिये गयें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में रविवार को आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर से उक्त अपराध के आरोपीगण दयाराम मोगिया नि.डोगंर व कृष्णा आदिवासी नि. बडा गावं हाल डोगंर को बडागावं रोड बडौदी शिवपुरी से घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया एवं आरोपीगणो को माननीय न्यायलय पेश किया गया। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. कुसुम गोयल, सउनि. वृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.निरंजन सिहं गुर्जर, सुरेन्द्र सिहं सुमन, भगवान लाल, नीरज सेगंर, आरक्षक राहुल बघेल, दीपक किरार, पवन धाकड, प्रशांत गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, उमेश लोधी, बृजमोहन धाकड, महेश कुमार थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही।

पोहरी पुलिस ने चोरी के आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार
शिवपुरी- ग्राम मारौरा अहीर में होटल के समीप से चोरी गई अज्ञात बाईक को पुलिस के द्वारा सक्रियता के साथ आरोपी चोर के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार बीती 9 अगस्त को सूचनाकर्ता सुग्रीव पाल पुत्र कल्ला पाल उम्र 25 साल निवासी तहसील के पीछे थाना पोहरी ने रिपोर्ट किया कि ग्राम मारोरा अहीर के पास यदुवंशी होटल के पास बने प्रतिक्षालय से अज्ञात चोरो द्वारा स्टार सिटी मोटरसाईकिल को चोरी करना बताया जिस पर से अप क्र 241/24 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस पोहरी द्वारा इस घटना को प्राथमिकता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एव एसडीओपी पोहरी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रताप उर्फ गूगा पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र 44 साल निवासी ग्राम ककरई थाना बैराड जिला शिवपुरी के कब्जे से चोरी गयी मोटरसाईकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी रविशंकर कौशल, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर, प्रआर राजीव छारी, आर मुनेश धाकड, आर कुलदीप, सदन, सूरज, हरिशंकर, सियाराम मीणा, चालक. राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment