Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 6, 2024

जनुसनवाई के दौरान जिले भर से आए 92 आवेदकों की समस्याएं सुनी


शिवपुरी।
प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए 92 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।

इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये तथा सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, पेंशन प्रकरण, अवैध कब्जा हटवाने, नियुक्ति दिलाने, ऋण दिलाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment