शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला इकाई शिवपुरी बैठक हुई इसमें सबसे पहले भगवान परशुराम के क्षेत्र पर माल्यार्पण किया एवं बैठक में मुख्य रूप से कुंज बिहारी पाराशर राम प्रकाश शर्मा कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा कैलाश नारायण भार्गव सुरेश भार्गव सुरेंद्र पाठक विश्वंभर दयाल दीक्षित ओमप्रकाश शर्मा कैलाश नारायण मुद्गल हरगोविंद शर्मा सतीश सडैया सभी ने निर्णय लिया की ब्राह्मण समाज में सेवानिवृत हुए हैं उनका समाज के द्वारा सम्मान किया जाए उसी क्रम में बताया कि 1 जनवरी 2024 से 31 अगस्त 2024 तक हुए सेवानिवृत्त हुए ब्राह्मण समाज के कर्मचारीयों एवं अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम हेतु समाज के जिलापदाधिकारीयों द्वारा जानकारी एकत्रित की जा रही है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के वरिष्ठ जिला महामंत्री एवं प्रवक्ता पंडित राजकुमार सडैया एवं संभागीय सचिव महावीर मुदगल व पवन अवस्थी ने और संयुक्त रूप से बताया कि शहर शिवपुरी में निवासरत एवं शिवपुरी मुख्यालय से 1 जनवरी 2024 से 31 अगस्त 2024 की अवधि में सेवा ने व्रत हुए कर्मचारी एवं अधिकारियों का सम्मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिन कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा वे अपना पासपोर्ट साइज का फोटो प्रथम नियुक्ति दिनांक एवं संस्था का नाम जहां से सेवानिवृत्त हुये है उस संस्था कार्यालय का नाम एवं दिनांक की जानकारी 30 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा को मोबाइल नंबर 9981087756 के निवास जिला पंचायत कार्यालय के सामने हाथी खाना शिवपुरी एवं राजकुमार सडैया के मोबाइल नंबर 8269981515 जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन 8 सितंबर पर कत्था मिल के सामने बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम भगवान परशुराम सभा कक्ष में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment