Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 13, 2024

जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनेगी स्वाधीनता की 77वीं वर्षगाँठ


मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे ध्वजारोहण

शिवपुरी-शिवपुरी जिले में गौरवशाली भारतवर्ष की स्वाधीनता की 77वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा। यह समारोह जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल मंगलवार को की गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी फाइनल रिहर्सल का जायजा लिया।

कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्वंत्रता दिवस परेड फाईनल रिहर्सल का किया निरीक्षण

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में कई दिनों से परेड की रिहर्सल चल रही है जिसमें जिला पुलिस बल, 18 बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट, शौर्यदल आदि के जवान एवं भाग ले रहे हैं।आज दिनांक 13.08.2024 को को उक्त सभी प्लाटूनों की परेड का फाइनल निरीक्षण  किया गया जिसमें कलेक्टर शिवपुरी श्री रविन्द्र चौधरी,  एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री  अमन सिंह राठौड ने स्वयं ग्राउंड पर पहुंचकर फाईनल रिहर्सल का जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment