Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 3, 2024

जिले के 50 कृषकों के संयुक्त दल ने 7 जिलों का भ्रमण कर सीखे आधुनिक खेती के गुण




शिवपुरी-
इस वर्ष किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के अंदर कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु जिले के किसानों के दल को चिन्हित कर प्रशिक्षण के लिए भेजा। लगभग एक सप्ताह पहले कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इन किसानों से मुलाकात की और उनकी गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए प्रशिक्षण दल को रवाना किया।

कृषि विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर ने बताया कि जिले के पशुपालक, कृषि एवं उद्यानिकी के 50 कृषकों के संयुक्त दल ने गुना, ब्यावरा, भोपाल, सीहोर, इंदौर, धार एवं शाजापुर आदि जिलों के अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान केंद्रीय वीर्य संस्थान भदभदा सेक्स सोर्टेड प्रयोगशाला भोपाल केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल भारतीय मृदा अनुसंधान संस्थान भोपाल, कस्तूरबा गांधी रूरल इंस्टिट्यूट इंदौर, भारतीय सोयाबीन अनुसंधान, कृषि विश्वविद्यालय इंदौर, कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर एवं गुना तथा जिला धार के ग्राम सुंदरेल के कृषक दीपक पाटीदार के बकरी फार्म की गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही ब्यावरा एवं शाजापुर के उन्नतशील कृषकों के कृषि फार्म पर संतरे की फसल का अवलोकन भ्रमण किया, कृषि की नई तकनीक का प्रत्यक्ष अवलोकन कर वैज्ञानिकों से चर्चा की। कृषकों के दल ने इस भ्रमण के दौरान जैविक खेती, डेयरी फार्म, बगीचे की इंटीग्रेटेड फार्मिंग को बारीकी से समझा और किस प्रकार जिले के किसान भी इन तकनीकों को अपनाकर कृषि को और उन्नत बना सकते हैं यह जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment