Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, August 21, 2024

दिनारा पुलिस ने लूट के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एवं अति. पुलिस संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा विनोद भार्गव को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना दिनारा के अप. क्रं. 180/24 धारा 309(6) बीएनएस में अज्ञात आरोपीगणों द्वारा संजीव पुत्र बिक्रम जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बम्हारी थाना करैरा ने अपने साथ गरीबदास बाल्मीक निवासी नोनेर को साथ में लेकर रिस्तेदारी में ग्राम सड़ गया था, रात्री 8.30 बजे करीबन संजीव अपनी बाईक से ग्राम सड से अपने घर बम्हारी जा रहा था साथ में मोटर साईकिल पर गरीबदास बाल्मीक पीछे बैठे हुआ था। तभी रात्री करीबन पौने ग्याहरह बजे के समय दिनारा पिछोर रोड पर ग्राम डामरौनकला मरघट के सामने पहुंचे तभी बहां पर एक सीडी डिलक्स मोटर साईकिल जिस पर दो लडके बैठे हुये थे 

जिन्होंने संजीव की मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दी दो लड़के और आ गये और उनमें से दो व्यक्तियों ने संजीव व गरीबदास बाल्मीक की डंडे से मारपीट व एक व्यक्ति ने संजीव पर कट्टा लगाकर बीबो कंपनी का एन्ड्रायड मोबाइल एक व्यक्ति ने गरीबदास बाल्मीक का रियलमी कंपनी का मोबाइल व शर्ट के ऊपर बाली जेब में रखे 2200/-रु. नगद व आधारकार्ड छीन लिये एवं दो व्यक्तियो ने हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल छीन ली थी। जिस पर से दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव द्वारा पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगणों को मुखबिर की सूचना पर से ज्ञात कर आरोपीगणों को आनंद कुशवाह, अजय कुशवाह, छोटू केवट, देवेन्द्र पाल निवासीगण डामरौनकलां, इंदर पाल निवासी डामरौनखुर्द को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. विनोद भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानंद पचौरी, सउनि विनोद गौतम,प्रआरहिमांशू चतुर्वेदी, रवि मांझी, मृत्युंजय सिंह, सेवाराम पाण्डे, अशोक तिवारी,आर. रूपेन्द्र यादव, रमाशंकर मांझी, आर रामवीर वघेल,आर. मनोज, पवन यादव, अरविंद मांझी, आशीष शर्मा, आनंद, पीकेश, बलवीर, रामअवतार सिंह, मनीष गोस्वामी की सरहानीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment