Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 24, 2024

वीर सावरकर पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महिला में किया पौधरोपण


शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 19 स्थित वीर सावरकर पार्क परिसर में स्थानीय महिलाओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही यहां इसके साथ ही यहां विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधों का न केवल रोपण किया गया बल्कि उन्हें संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए चारों ओर से बाउंड्री वॉल भी बनाकर सुरक्षा प्रदान की गई। इस पौधरोपण कार्यक्रम के अतिरिक्त महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियां भी आयोजित की और विजय प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप पौधा भेंट किया और इस पौधे को यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपण भी कराया गया। इस अवसर पर वीर सावरकर पार्क में किया जा रहे पौधारोपण के इस अभियान को देखते हुए अन्य लोग भी आगे आए और सभी ने मिलकर सावरकर पार्क में हरे भरे वातावरण के निर्माण को लेकर यह पौधों का रोपण किया।

No comments:

Post a Comment