Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 7, 2024

न्यायाधीश आवासीय कॉलोनी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रोपित किये गये पौधे


शिवपुरी-
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार ''पंच-ज'' अभियान अंतर्गत चलने वाले 72 दिवसीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को न्यायाधीश आवासीय परिसर कटमई में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में लगभग 300 से अधिक पौधे रोपित किये गये।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने बताया कि जहां स्वच्छ वायु एवं पर्यावरण का उपभोग करना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मूल अधिकार है वहीं जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करना हमारा मौलिक कर्तव्य भी है। इस हेतु प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण प्रतिवर्ष करना चाहिए और न केवल वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण इस प्रकार करना चाहिए जिस प्रकार हम अपने बालक का संरक्षण करते है। उक्त संदेश के साथ प्रधान जिला न्यायाधीश ने गुलमोहर के छायादार वृक्ष का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारियों ने संपूर्ण न्यायिक आवासीय कॉलोनी में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश वंदना जैन, द्वितीय जिला न्यायाधीश दीपाली शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश विवेक शर्मा, जिला न्यायाधीश/सचिव योगेन्द्र कुमार त्यागी, चतुर्थ जिला न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल, सप्तम जिला न्यायाधीश अमित कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सज्जन सिंह सिसौदिया एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार बौरासी, पूजा पाठक बौरासी, अमित प्रताप सिंह, प्रत्यक्षा कुलेश, मिलाती वाणी, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार च?ार, हेल्थ ऑफीसर नगर पालिका योगेश शर्मा, प्रसाशनिक अधिकारी यासीन खांन मंसूरी, उप प्रशासनिक अधिकारी हरीश विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापति, लेखापाल कृष्णकांत मंगल, जिला नाजिर देवेन्द्र यादव एवं अन्य कर्मचारियों दिलीप शर्मा, अश्वनी शर्मा, संजय पांण्डेय, सुनील शर्मा, नारायणदास राठौर, सत्यप्रकाश शर्मा एवं अन्य न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment