Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 15, 2024

लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा फतेहपुर स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया वृहद पौधा रोपण



पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित संस्था पदाधिकारी व सदस्यो ने रोपे पौधे

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने के उद्देश्य से पृथक-पृथक स्थानों पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। पूर्व में तात्याटोपे परिसर के बाद अब स्थानीय फतेहपुर स्थित मंदिर परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, संस्था के रीजन चेयरपर्सन एस.एन.उपाध्याय संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर पूरे परिसर में सैकड़ों पौधों का रोपण किया और इन पौधों को ना केवल रोपा बल्कि इन्हें संरक्षित और सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला व सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) एवम कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि  वर्षाकाल के मौसम में जितने अधिक पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित और संरक्षित करने का कार्य संस्था के द्वारा किया जा रहा है। गत रविवार को जहां तात्याटोपे परिसर नगर की विभिन्न संस्थाओं को साथ लेते हुए  पौधे रोपे गए तो वहीं इस रविवार को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मुख्यातिथ्य में पौधरोपण का आयोजन क्लब परिवार के सदस्यो के साथ फतेहपुर स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया। यहां विभिन्न प्रजाति के पौधों को खाद-पानी देकर रोपण किया गया और इन्हें सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी संस्था के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र अशोक अग्रवाल पत्रकार उनकी टीम एवं कॉलोनी वासी विजय सिंह रावत पूरन राठौर विवेक रघुवंशी शील कुमार यादव लखन रघुवंशी रमन भार्गव राहुल शर्मा का सहयोग भी रहा। यहां लगभग 100 से अधिक पौधों को सभी लोगों ने मिलकर रोपा। 

कार्यक्रम संयोजक लायन दीपेश-प्रीति अग्रवाल के द्वारा 50 पौधों को अपने दिवंगत परिजन माता-पिता की स्मृति में लगाए गए एवं कार्यक्रम संयोजक महेश कविता गुप्ता का उनके नवीन फैक्ट्री परिसर में भी डेढ़ सौ से अधिक छायादार एवं फलों के पौधें का वृक्षारोपण करने के उपलक्ष्य में सम्मान किया गया। इस संपूर्ण पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष सहयोग क्लब के ऊर्जावान उपाध्यक्ष सुनील जैन ,रवि पोद्दार, जितेंद्र राणा का विशेष रूप से रहा। साथ ही क्लब के कई सदस्यों के द्वारा अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ एवं वृक्षों के प्रति अपने लगाव के कारण वृक्षारोपण में एक पेड़ अपने स्वयं की तरफ से भी लगाए गए। 

इस दौरान उपस्थितजनों के प्रति स्वागत लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला के द्वारा किया गया एवं व पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोकसभा में शानदार शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाने में उनका अतुलनीय योगदान को लेकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही यहां पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी वृक्षारोपण के प्रति सभी से अधिक से अधिक करने की अपील की गई एवं लगाए जा रहे पौधों का उचित रखरखाव के लिए भी सब का ध्यान आकर्षित किया गया। मंच का संचालन हेमंत नागपाल के द्वारा कर गया जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की स्मृतियां संजोते हुए एसपी व कार्यक्रम संयोजकों को यादगार स्वरूप मोमेंटें भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे शामिल और किया पौधरोपण
इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ के पौधरोपण कार्यक्रम में संस्था के राजेंद्र गुप्ता, पवन जैन पीएस, पारस जैन, रविंद्र गोयल, सुनील बिसानी, रितेश सांखला, मुकेश जैन खरई, गिर्राज ओझा, अर्पित बंसल, दीपक गुप्ता, पंकज जैन सेसई, संजय अग्रवाल, मयंक भार्गव, गिरीश जैन, संजीव जैन, पवन शर्मा, नरेंद्र जैन भोला, आलोक गुप्ता सहित मातृशक्ति टीम के द्वारा भी आगे आकर एसपी के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें बबीता अग्रवाल, रुचि सांखला, मीरा पोद्दार, मंजू अग्रवाल, नीलम बिसानी, रितु अग्रवाल, मीना जैन, ज्योति गुप्ता, बीणा जैन, निशा गुप्ता, प्रियंका भार्गव,संगीत जैन , वर्षा जैन, सोनाली सांखला, आरती शर्मा, वर्षा सुनील जैन,  एवम अन्य क्लब मेंबर शामिल रही जिन्होंने यहां पौधरोपण किया।

No comments:

Post a Comment