शिवपुरी- पुलिस थाना देहात प्रभारी जितेन्द्र मावई के द्वारा कच्ची शराब सहित स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी पकड़ा गया और दोनों ही मामलों में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य अपराधों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। यहां पुलिस थाना देहात ने अवैध जहरीली कच्ची शराब के साथ आरोपी को छोटू खान को 05 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, कच्ची शराब सहित अन्य अपराधों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिसके क्रम में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें एक युवक नोन कोल्हू की पुलिया के पास थाना देहात जिला शिवपुरी पर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब बेचने की फिराक में बैठा है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी छोटू खान पुत्र एहशान खान उम्र 25 साल निवासी गौशाला थाना देहात शिवपुरी के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब को जप्त कर धारा 49क,34(1) आवकारी एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ देहात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5.5 ग्राम स्मैक कीमती 50 हजार रुपये के साथ आरोपी अंकित परिहार को किया गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। आरोपी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर. विनय कुमार सिंह, प्रआर.सुनील भार्गव, प्रआर.मोहन सिंह चौहान,आर.दिनेश सिंह, आर.बदन सिंह, आर. प्रशांत जादौन, आर.भरत मीणा, आर. शरद यादव, आर. रणवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment