Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 30, 2024

मातृशक्ति महिला समन्वय के द्वारा लगाया गया नि:शुल्क सौंदर्य समस्याएं एवं चर्म रोग शिविर


शिवपुरी-
महल कॉलोनी में मातृशक्ति महिला समन्वय के द्वारा सौंदर्य समस्याएं एवं चर्म रोग का नि:शुल्क शिविर लगाया जिसमें शुगर एवं बीपी की जांच भी नि:शुल्क की गई जिसमें 70 से अधिक महिलाओं ने इस शिविर अपना उपचार करवाया।

मातृशक्ति महिला समन्वय संरक्षक डॉ सुषमा पांडेय ने बताया कि अधिकांश महिलाओं को त्वचा संबंधी चर्म रोग स्क्रीन की परेशानियां बहुत होती हैं, इसको देखकर उन्होंने इस शिविर का आयोजन महल कॉलोनी जैनम मेडिकल पर किया गया जिसमें सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डॉक्टर आनंद राहुरीकर कॉस्मेटोलॉजिस्ट के द्वारा उपचार किया गया, उन्होंने स्वास्थ्य रहने के कुछ सुझाव भी दिए जैसे की जींस मोटे कपड़े ना पहने, सूती एवं ढीले कपड़े पहने, पूरे बदन पर वैसलीन या नारियल के तेल का उपयोग करें, हेयर कलर मेहंदी का प्रयोग नहीं करें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास शामिल हुई एवं जैनम मेडिकल के संचालक सन्मति जैन का भरपूर सहयोग रहा। इस नेक कार्य के लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने सभी मातृशक्ति की बहुत ही सरायना की एवं मातृशक्ति की सभी महिलाएं शिविर में मौजूद रही। कार्यक्रम समापन पर डॉक्टर आनंद राहुरीकर एवं श्रीमती सरोज रामजी व्यास को स्मृति चिन्ह एवं पौध देकर सम्मानित किया। शिविर में समाजसेवी आरती जैन का बहुत सहयोग रहा एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment