Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 23, 2024

जनपद अध्यक्ष हेमलता रघुवीर सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत का स्वागत कर जनपद की योजनाओं को लेकर की चर्चा


वन एवं पर्यावरण कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत ने किया कार्यभार ग्रहण


शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन में वन तथा पर्यावरण कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत ने मंगलवार को मंत्रालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान वरिष्ठ वन अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शिवपुरी एवं विजयपुर से अनेक उनके समर्थक पहुंचे जिन्होंने मंत्री रामनिवास रावत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर शिवपुरी से जनपद पचायंत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर सिंह रावत भी पहुंचे जिन्होंने सर्वप्रथम कैबीनेट वन मंत्री बनने पर रामनिवास रावत का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया तत्पश्चात जनपद पंचायत शिवपुरी क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर कैबीनेट मंत्री से चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री रामनिवास रावत ने इस स्वागत से अभिभूत होकर जनपद शिवपुरी सहित संपूर्ण प्रदेश भर में विकासोन्मूलक कार्यों को प्राथमिकता में शामिल किया और यथा संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत सहित अन्य जनपद पंचायत विजयपुर अध्यक्ष बदन सिंह रावत, श्रीधर गुर्जर, युवा नेता गंगाराम रावत और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें।

पोहरी रोड स्थित गिर्राज होटल पर हुआ भव्य स्वागत


भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि दिनेश रावत एवं मित्र मंडल के साथ अनेक लोग उपस्थित रहें। मध्यप्रदेश शासन में वन तथा पर्यावरण कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत ने आज मंत्रालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। कैबिनेट मंत्री श्री रावत सोमवार को विजयपुर से भोपाल जाते समय पोहरी रोड स्थित गिर्राज होटल पर शिवपुरी भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि दिनेश रावत एवं मित्र मंडल ने कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत का शॉल-श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश रावत एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनेक लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment