Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 26, 2024

मोबाईल कोर्ट के द्वारा नगर के माध्यम से शहर भर में की गई चालानी कार्यवाही



होटल पीएस, ग्वालियर वाईपास, वल्लभचंद पेट्रोल पंप माधवचैक तथा कोर्ट रोड पर काटे 13 चालान

शिवपुरी। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में शिवपुरी शहर में मोबाईल कोर्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिहं सिसोदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्री जितेन्द्र मेहर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड शिवपुरी, डॉ केशव सिंह सगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका शिवपुरी, आशीष तिवारी श्रम पदाधिकारी शिवपुरी, रोहित दुबे टी आई कोतवाली शिवपुरी, योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका शिवपुरी, सूबेदार अरूण सिंह जादौन यातायात शिवपुरी, जिला खादय अधिकारी शिवपुरी, जिला नापतौल अधिकारी शिवपुरी के द्वारा सामूहिक कार्यवाही की गई। टीम के द्वारा पीएस होटल, ग्वालियर वाईपास, वल्लभचंद पेट्रोल पंप माधवचैक तथा कोर्ट रोड पर कार्यवाही की गई।

नगर पलिका शिवपुरी की संयुक्त टीम के द्वारा पीएस होटल की बिल्डींग परमीशन, फायर सेप्टी अनुज्ञा तथा अन्य वैधानिक दस्तावेजों की जांच की गई। परिसर में गंदगी पाये जाने तथा होटल का कचरा सार्वजनिक नाली में फैकते पाये जाने पर चालान किया गया एवं समझाई दी गई की आगे से गंदगी न हो। वल्लचंद पेट्रोल पंप माधव चैक पर फायर सिलेन्डरों की जांच की गई तथा पंप पर गंदगी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। इसके बाद कोर्ट रोड पर अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं व गंदगी फैलाने वाले दुकानदार व हाथठेला वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। नगर पालिका शिवपुरी की टीम में अरबिंद कौरव, भुपेश बंसल कार्यालय सहायक, पंकज शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर, विशाल कोडे सफाई मेट, नीलेश श्रीबास्तव अतिक्रमण दल प्रभारी, गणेश झा, अशोक खरे जोन प्रभारी, जितेन्द्र तोमर सहायक वाहन प्रभारी, छोटेलाल बाथम सहायक पार्क प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे। इस कार्यवाही में नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा कुल 8200 रूपये राशि के 13 चालान काटे गये।

No comments:

Post a Comment