वृक्ष हमें देते हैं जीवन दायनी ऑक्सीजन: एसडीएम मोतीलाल अहिरवार
ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी ने किया एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम हुआ संपन्न
शिवपुरी। ग्राम पंचायत भटनावर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार उपस्थित रहे। श्री अहिरवार ने पौधा रोपण करते हुए कहा कि एक पौधा प्रत्येक व्यक्ति को जरूर लगाना चाहिए क्योंकि यह पौधा आप लोगों के बहुत काम आता हैं,यह वृक्ष बड़े होकर हमें देते हैं जीवन दायनी ऑक्सीजन, आप लोगों को छाया देता है इसलिए एक पौधा लगाना बहुत जरूरी हैं।
इस अवसर पर एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया, भटनावर चौकी प्रभारी पूजा घुरैया सहित वन विभाग से राहुल अवस्थी, जनपद सदस्य, विद्यालय स्टाफ सहित छात्र एवं छात्राऐं सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा पंचायत सैकड़ों पौधा रोप कर एक पेड़ माँ के नाम अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में पंचायत के सरपंच संजय अवस्थी द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment