शिवपुरी- सिंधिया स्कूल 1994 के छात्र मनीष बंसल को सिंधिया ओल्ड बॉयज(सोबा) एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बंसल इसके पूर्व में भी सोबा के अध्यक्ष रहे हैं। विगत वर्षों में सोबा की गतिविधियां शून्य पड़ी हुई थी। मनीष बंसल ने बताया की सोबा को पुनर्जीवित करने का एक नया प्रयास होगा, इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होंगी। मनीष बंसल ने कक्षा 12वीं सिंधिया स्कूल से किया है एवं सिंधिया स्कूल के होनहार छात्र रहे है। पहली प्राथमिकता के आधार पर सभी को एक मंच पर लाना उन्हें जोडऩा एवं गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने का प्रयास किया जावेगा जिससे की सोबा बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कार्य कर सके। सिंधिया ओल्ड बॉय संगठन पूर्व छात्रों का एक संगठन है जो कि सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्रों एवं परिवार के सदस्यों के हित मे गतिविधियां संचालित करता है, सिंधिया ओल्ड बॉयज एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी ने उनको बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए सहयोग करने का संकल्प लिया है।
शिवपुरी- सिंधिया स्कूल 1994 के छात्र मनीष बंसल को सिंधिया ओल्ड बॉयज(सोबा) एसोसिएशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बंसल इसके पूर्व में भी सोबा के अध्यक्ष रहे हैं। विगत वर्षों में सोबा की गतिविधियां शून्य पड़ी हुई थी। मनीष बंसल ने बताया की सोबा को पुनर्जीवित करने का एक नया प्रयास होगा, इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होंगी। मनीष बंसल ने कक्षा 12वीं सिंधिया स्कूल से किया है एवं सिंधिया स्कूल के होनहार छात्र रहे है। पहली प्राथमिकता के आधार पर सभी को एक मंच पर लाना उन्हें जोडऩा एवं गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने का प्रयास किया जावेगा जिससे की सोबा बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कार्य कर सके। सिंधिया ओल्ड बॉय संगठन पूर्व छात्रों का एक संगठन है जो कि सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्रों एवं परिवार के सदस्यों के हित मे गतिविधियां संचालित करता है, सिंधिया ओल्ड बॉयज एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी ने उनको बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए सहयोग करने का संकल्प लिया है।
No comments:
Post a Comment