Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 10, 2024

रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर लगाकर नया जीवनदान देने का कार्य किया शुरू : डीआईजी महेश कलावत


आईटीबीपी परिसर में रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, हिमवीर सहित रोटरी सदस्यों ने प्रांतपाल के समक्ष किया रक्तदान

शिवपुरी- रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर नया जीवन दान देने का अनुकरणाीय कार्य अपने सेवा कार्य क्षेत्र में किया गया है जो नि:संदेह प्रेरणादायी है, हरेक मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि एक ही रक्त ही है जो आवश्यकता पडऩे पर करोड़ो रूपये होने के बाबजूद भी यदि रक्त ना मिला तो व्यक्ति मृत हो जाता है, इसलिए रक्तदान जीवनदान यह ध्येय वाक्य हरेक व्यक्ति को ध्यान में रखना चाहिए। रोटरी क्लब के इस रक्तदान शिविर का उत्साहवर्धन किया आईटीबीपी डीआईजी महेश कलावत ने जो संस्थान परिसर में रोटरी क्लब एवं आईटीबीपी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान शिविर में मेडीकल कॉलेज डीन डॉ.परमानंद परमहंस व रोटरी क्लब प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव, आईटीबीपी सीएमओ डॉ.विनोद कुमार सिरवैंया व रोटरी क्लब अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव शैलेष विरमानी एवं कार्यक्रम संयोजक सर्वेश अरोरा मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम अतिथियों के माल्यार्पण करते हुए हुआ तत्पश्चात रक्तदान को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान रक्तदान जागरूकता को लेकर डॉ.विनोद कुमार सिरवैंया ने बड़े सरल शब्दों में सभी को समझाया कि रक्तदान क्यों और कब करना चाहिए साथ ही रक्तदान को लेकर कई जिज्ञासाओं का समाधान भी मौके पर ही किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन एमओसी डॉ.एस.के.वर्मा व दीपक अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जबकि कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव शैलेष विरमानी के द्वारा व्यक्त किया गया। इस रक्तदान शिविर में मेडीकल कॉलेज की रक्तकोष टीम भी शामिल रही जिसमें टैक्नीशियन योगेश दुबे, कृष्णा गुप्ता, सहायक क्रांति शर्मा स्टाफ लाखन सिंह धाकड़, सुनील कुमार, आकाश कुशवाह, सुजाता मोंगिया, कमलेश सेंगर व मनोज धुर्वे शामिल रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष विवेक शर्मा, डॉ.ओ.पी.शर्मा, नंदकिशोर राठी, डॉ.एम.डी.गुप्ता, अमिताभ त्रिवेदी, विकास अग्रवाल, अमित जैन टिंकल, गिर्राज ओझा, उत्तम गोयल आदि सहित अन्य इनरव्हील क्लब मेम्बर मौजूद रहे।

प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव के समक्ष हिमवीर व रोटरी/इनरव्हील सदस्यों ने किया रक्तदान, किया सम्मानित
रक्तदान के प्रति अपनी संवेदनाऐं रखने वाले रोटरी क्लब के प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव के समक्ष ही आईटीबीपी के हिमवीर व रोटरी एवं इनरव्हील क्लब सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इन सभी रक्तदाओं का प्रोत्साहन आईटीबीपी डीआईजी महेश कलावत एवं प्रांतपाल के द्वारा संयुक्त रूप से सभी रक्तदाताओं को फ्रैश जूस व अल्पहार प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया और इनके द्वारा किए रक्तदान को सराहा गया। इस दौरान प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जुलाई माह में रोटरी क्लब के द्वारा प्रांत भर में करीब 1400 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर आवयक रक्तदाताओं को उपलब्ध कराया गया।

No comments:

Post a Comment