Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 23, 2024

भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका द्वारा अनूठी पहल, गुरु रूपी मां का विभिन्न रूपों में मानते हुए किया सम्मान


शिवपुरी-
जुबां से हमेशा जिनकी प्यार पाया है..मेरी कामयाबी के पीछे हमेशा जिनका साया है...अल्फाजों के अभाव में, नतमस्तक है मेरी कलम, ऐसी गुरु रूपी मां ने गुरुयों के आगे, मेरा परिचय ईश्वर से कराया है, इन पंक्तियों को सार्थक किया गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समाजसेवी संस्था  भारत विकास परिषद् शाखा मणिकर्णिका ने जहां संस्था पदाधिकारी व सदस्यो के द्वारा एक नई पहल करते हुए गुरु रूपी अपनी मां, सासु मां, जेठानी आदि को अपनी मां स्वरूप मानकर सम्मान  किया गया।

इस दौरान भारत विकास परिषद् शाखा मणिकर्णिका अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल ने कहा की मां हमारी प्रथम गुरु कहलाती है  जिनसे हमें जीवन में हर चीज सिखने को मिलती हैं। इसके साथ ही शाखा मणिकर्णिका के द्वारा संस्था की सभी महिलाओं ने अपनी मां, सास, मां तुल्य रूपी जेठानी जिनसे अब तक जो भी सिखा उनका सम्मान किया। सम्मान स्वरूप यहां सभी मां की तिलक करते हुए माला पहनाकर शाल श्री फल एवं राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट करके आशीर्वाद लिया। 

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष किरण उप्पल द्वारा उनकी सासू मां श्रीमती संतोष- त्रिवेणी उप्पल एवं मां श्रीमती मंदा शर्मा- बी के शर्मा का सम्मान किया गया, साथ ही सचिव अनु मित्तल द्वारा उनकी सासू मां श्रीमतीसुशीला- राम नारायण मित्तल, कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल द्वारा उनकी जेठानी श्रीमती रेखा- रामकिशन अग्रवाल एवं रितु गोयल द्वारा उनकी सासू मां  श्रीमती मंजूलता- स्व शिवकुमार गोयल का सम्मान किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में संस्था सदस्य संध्या अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, राखी सिंघल आदि मौजूद रही। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव श्रीमती अनु मित्तल के द्वारा इस अनुकरणीय मां सम्मान समारोह की सफलता पर आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment