Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 15, 2024

औद्योगिक भ्रमण: रेडिऐन्ट छात्रों ने जानी विद्युत वितरण की बारीकियाँ




शिवपुरी
-हमारे घरों तक विद्युत प्रवाह निरंतर बना रहे, इसके लिए लोड का समान वितरण बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण होता है। उक्त जानकारी देते हुए 220 के वी शक्ति विद्युत उपकेन्द्र, नोहरी एस ए एफ कैंपस के समीप के सुपरवाइजर कनिष्क यंत्री धीरेन्द्र चौरसिया ने रेडिऐन्ट व न्यू रेडिऐन्ट आई.टी.आई शिवपुरी के इलैक्ट्रीशियन व फिटर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को शक्ति विद्युत केन्द्र से विद्युत वितरण की बारीकियों की जानकारी दी।

भारत सरकार की क्वालिटी ग्रेडिंग में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त शिवपुरी की निजी आई.टी.आई रेडिऐन्ट के छात्रों ने सम्पूर्ण विद्युत वितरण केन्द्र का भ्रमण किया व ट्रांसफार्मर पर लोड सेट करना, करंट का समान वितरण, शट डाउन होना, फॉल्ट होने पर कैसे विद्युत सप्लाई पुन: चालू करना, विद्युत केन्द्र पर कार्य करते हुए अपनाई जाने वाली सावधानियाँ उसके रोजगार के अवसर सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी इस इण्डस्ट्रियल विजिट में प्राप्त की। औधोगिक भ्रमण के दौरान विद्युत केन्द्र के सुपरवाइजर श्री चौरसिया व प्रशिक्षणर्थियों का उत्साह बना रहा। इस भ्रमण में रेडिऐन्ट के प्रशिक्षणार्थी इंजीनियर कमल किशोर धाकड व शीलू कोली उपस्थित रहें। रेडिऐन्ट के संचालक शाहिद खान ने केन्द्र के अधिकारियों को इस विजिट के लिये धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment