Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 7, 2024

तात्याटोपे पार्क में लायंस क्लब साउथ ने आधा दर्जन सेभावी संस्थाओं के साथ किया पौधरोपण




शिवपुरी-
शहर के तात्याटो पार्क में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके तहत विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को एक ही स्थान पर एकत्रित करते हुए यहां पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, शिवपुरी विकास मंच के अध्यक्ष तेजमल सांखला सहित समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी, भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे, व्यापारिक संस्था कैट एसोसिएशन, गुड मॉर्निंग क्लब, शिवपुरी विकास मंच श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति, कैलाशवासी अम्मा महाराज विजयाराजे सिंधिया समारोह समिति, कपड़ा व्यापार संघ, गल्ला व्यापारी संघ व मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आदि शामिल हुए।

लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के द्वारा वर्ष 2024-25 के सेवा कार्यों को लेकर प्रारंभ में ही संकल्प लिया गया था कि शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं के साथ लायंस क्लब साउथ अपने सेवाभावी कार्यों को पूर्ण करेगी। इसी संकल्प के तहत शहर के तात्याटोपे परिसर में लायंस क्लब साउथ के द्वारा नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन तात्याटोपे परिसर में किया गया। 

यहां मुख्य रूप से मौजूद नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने पौधरोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सभी संस्थाओं के द्वारा किए गए पौधरोपण कार्यक्रम को सराहा जिसके माध्यम से अब आने वाले समय में यह पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप लेंगें और फिर कोरोना जैसे हालातों की स्थिति उत्पन्न नहीं होंने देंगें ताकि हम इन पौधों से वृक्ष के रूप में पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। 

इस अवसर पर अन्य उद्बोधन में शिवपुरी विकास मंच से तेजल सांखला एवं संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमल जैन मामा के द्वारा भी पौधरोपण को लेकर इसे एक मंच पर अनेकों संस्थाओं को एकत्रित करने का अनूठा मंच बताया। इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। संभवत: यह शहर का पहला  पौधा रोपण कार्यक्रम होगा जिसमे लायंस क्लब साउथ के द्वारा आमंत्रण पर अनेकों संस्थाओं ने एकत्रित होकर इस पौधरोपण में हिस्सा लिया।

इस दौरान संस्था के रविंद्र गोयल, नारायण राठौर, संजीव जैन(माणिक), मयंक भार्गव, पवन शर्मा, संजीव गुप्ता, संजीव जैन, पारस जैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पार्क की देखरेख करने वाले कर्मचारियों का भी यहां नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और इन रोपे गए पौधों को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करने की बात भी कही गई। कार्यक्रम समापन पर लायंस क्लब साउथ सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी)के द्वारा उपस्थित समस्त संस्थाओं एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment