Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 1, 2024

तेंदुआ पुलिस ने जिलाबदर आरोपी को घूमते हुए पकड़कर की कार्यवाही


शिवपुरी-
जिला बदर अबधि पूरी नहीं होने पर जिला बदर आरोपी के खिलाफ थाना तेंदुआ के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस थाना तेंदुआ द्वारा जिला बदर आरोपी उम्मेद धाकड को क्षेत्र मे घूमते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। इस संंबंध में एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के द्वारा इस पूरे मामले में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक अमन सिहं राठौड़ निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपियों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशनों के पालन में बती 30 जून को दौराने जिला बदर चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना पर से जिला बदर आरोपी उम्मेद पुत्र कैलाश धाकड उम्र 49 साल निवासी ग्राम दीगोदी द्वारा जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने से तथा जिला बदर अवधि पूर्ण होने से पहले ही थाना क्षेत्र में घूमते पाये जाने से उक्त जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 14 रा.सु.अधि 1990 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, सउनि राजपाल सिहं यादव, प्र.आर. आदेश धाकड, प्र.आर. बलवन्त पाल, का.आर. अनूप जाट,आर पवन जाट, आर आशीष पाराशर, आर.चालक लोकेन्द्र झाला की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment